Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशधर्म-कर्ममनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

श्री रामलीला महोत्सव: श्रीराम के जन्म के साथ गूंज उठा रामलीला प्रांगण

रायवाला(अंकित तिवारी):  श्री रामलीला चौक, वार्ड नंबर 06, प्रतीत नगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित हो रही चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव में शनिवार रात भगवान श्रीराम के जन्म के दृश्य ने पूरी रामलीला प्रांगण को जय-जयकार से गूंजित कर दिया। इस अवसर पर पांच प्रमुख दृश्यों का मंचन किया गया, जिसमें रावण तप, कैलाश लीला, रावण-वेदवती संवाद, राक्षस उपद्रव और श्रीराम जन्म का दृश्य प्रमुख रहे।

श्रीराम जन्म के दृश्य में राजा दशरथ के महल से गूंजती किलकारी और भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म का दृश्य दर्शकों को भाव-विभोर कर गया। मंच पर जब भगवान श्रीराम का जन्म हुआ, तो राजा दशरथ और उनकी तीनों रानियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। मंचन के दौरान “भय प्रकट पाला दीनदयाला” की धुन ने पूरे वातावरण में उल्लास का माहौल बना दिया।

इस भव्य मंचन में अभिनव शिव ने भगवान राम की भूमिका अदा की, जबकि पार्वती का किरदार राहुल प्यारे, रावण का किरदार मुकेश तिवाड़ी, कुम्भकर्ण का किरदार सचिन गौड़ और विभीषण की भूमिका जगदीश सेमवाल ने निभाई। इसके अलावा, ब्रह्मा जी के रूप में राजेन्द्र रतूड़ी, नंदी के रूप में आशीष सेमवाल, वेदवती के रूप में सृष्टि पंवार, राजा दशरथ के रूप में राम सिंह, वसिष्ठ के रूप में भगत सिंह, कौशल्या के रूप में नरेंद्र रावत, कैकई के रूप में राहुल प्यारे, मंत्री के रूप में तीरथ सिंह और नृतकी के रूप में अमन थापा ने शानदार अभिनय किया।

रामलीला के इस शानदार मंचन को देखने के लिए विभिन्न रामलीला समितियों को सम्मानित किया गया, जिनमें श्री रामलीला कमेटी जोलीग्रांट और आदर्श श्रीरामलीला समिति बड़ासी प्रमुख रूप से शामिल थीं। इन समितियों को लोक कल्याण समिति द्वारा राम दरबार की माला और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु), मुख्य निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा, महिला कल्याण सचिव अंजु बड़ोला और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों राम भक्तों ने भाग लिया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button