देहरादून//थानो
थानो क्षेत्र में हर घर तक मिट्टी का चूल्हा मुफ़्त बनाने वाले दिनेश जी से आज लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव के पूर्व प्रधान जी के माध्यम से मुलाकात हो ही गई।
दिनेश जी कहते हैं कि चूल्हा सबका जलता रहना चाहिए। चालीस साल से हंसते मुस्कुराते हर घर के लिए चूल्हा बना रहे हैं दिनेश जी।
दिनेश जी कहते हैं पहले भाभी जी भी बनाती थी सबके लिए चूल्हा अब वे नहीं रहीं।
दिनेश जी ने बताया कि लोग मिट्टी घर पर दे जाते हैं, समय और मेहनत मेरी मुफ्त की सेवा है। कई बार लोग पैसे देने लगते हैं लेकिन आप साफ मना कर देते हैं। आप रंगाई पुताई का काम भी करते है। दुकानदार बिन मांगे कमीशन का ऑफर देते हैं लेकिन आप मुस्कुराते हुए मना कर देते हैं। आपका कहना है कि सभी को मेहनत की कमाई खानी चाहिए। शादी, जन्मदिन पार्टी आदि अवसरों पर आप टेंट लगाने का काम भी करते हैं।
साधारण परिवार में जन्मे दिनेश जी का यह असाधारण कार्य आम आदमी को बहुत बड़ी सीख देता है।
मन मुदित हुआ दिनेश जी। थानो की शान, गरीबों का चूल्हा बनाने वाले, मेहनती और ईमानदार और सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले, ऊंची सोच व समझ रखने वाले, समाज के लिए प्रेरणास्रोत, सबके सुख दुःख के साथी हम सबके प्रिय दिनेश जी को नमन, वंदन और अभिनन्दन।
#followers #चूल्हा