कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग, चमोली में अंग्रेजी विभाग द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.एस. कंडारी, डॉ. भारती सिंघल, डॉ. आर.सी. भट्ट, डॉ. कविता पाठक, डॉ. एम.एल. शर्मा, डॉ. नेहा तिवारी, और मुख्य वक्ता श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गोपेश्वर परिसर के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डी.एस. नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।
मुख्य वक्ता डॉ. डी.एस. नेगी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी कौशल का विकास करना चाहिए और विषय की नवीनतम जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी भाषा पर मजबूत पकड़ रखने की बात कही और बताया कि नवीन तकनीकों और शब्दों का प्रयोग करके हम अपने ज्ञान को विस्तारित कर सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. दिशा शर्मा और डॉ. सीमा पोखरियाल ने मुख्य वक्ता डॉ. डी.एस. नेगी को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. दिशा शर्मा ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थित सभी को आभार प्रकट किया।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जहां उन्हें अपने विषय में और अधिक गहरी समझ और आत्मविश्वास हासिल करने की प्रेरणा मिली।