कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी), 16 अक्टूबर 2025 – डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग परिसर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के क्षेत्रीय कार्यालय और अध्ययन केंद्र 17030 के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय नि:शुल्क पुस्तक वितरण मेला आयोजित किया गया।
इस मेले का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. श्री राम अवतार सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया। शुभारंभ के दौरान प्राचार्य ने विश्वविद्यालय की इस पहल को छात्र हित में बेहद महत्वपूर्ण और सराहनीय बताया। इस अवसर पर स्नातक, स्नातकोत्तर और बी.एड. के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने विशेष उत्साह के साथ मेले में भाग लिया और नि:शुल्क पुस्तक वितरण का लाभ उठाया।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक/अध्यान केंद्र के समन्वयक डॉ. आर.सी. भट्ट ने इस कार्यक्रम के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें सस्ती और सुलभ शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराते हैं।
कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती प्रियंका लोहनी पांडे, क्षेत्रीय कार्यालय सहायक श्री संतोष ढौंडियाल, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. मृगांक मालसी, डॉ. एम.एस. कंडारी, डॉ. राधा रावत, डॉ. इन्द्रेश कुमार पांडे, डॉ. पूनम, डॉ. हरीश चन्द्र रतूड़ी, डॉ. भारत लाल बैरवाड़, डॉ. चन्द्रमोहन, डॉ. सीमा पोखरियाल, श्री उमेश पुरोहित, श्री मनोज़ देवराणी, श्री राम कृष्ण पुरोहित, श्री गब्बर सिंह, श्री विशाल कुमार, श्री विपिन और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय ने छात्रों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और यह पहल समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए एक प्रेरणा बन सकती है।