कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग, चमोली की सेमी ग्वाड में 108 नाली भूमि का सीमांकन महाविद्यालय प्रशासन और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तहसील प्रशासन पोखरी द्वारा गठित की गई एक संयुक्त कमेटी में राजस्व निरीक्षक पोखरी, बमोथ, गिरसा, मसौली शामिल थे। इस टीम ने राज्य भूमि का सीमांकन और राजस्व भूमि से जुड़ी सम्पर्क मार्ग का भौतिक सत्यापन भी किया।
संयुक्त टीम द्वारा किए गए सीमांकन की जांच रिपोर्ट तहसीलदार पोखरी को सौंपने के निर्देश दिए गए थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राम अवतार सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन के बाद महाविद्यालय की 108 नाली भूमि पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस निर्माण कार्य में महाविद्यालय परिसर का विस्तार, छात्रावास और क्रीड़ा मैदान का निर्माण किया जाएगा।
इस महत्त्वपूर्ण कार्य में महाविद्यालय के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए, जिनमें प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राम अवतार सिंह, डॉ. एम. एस. कंडारी, डॉ. नेतराम गौतम, डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. भरत लाल बैंरवाण, एस. एल. मुनियाल, जे. एस. रावत, मुकेश कंडारी, रामकृष्ण पुरोहित, सुरेंद्र, गिरीश, शुभम आदि उपस्थित थे।
इस कदम से महाविद्यालय के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।