कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्रों और छात्राओं द्वारा एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के नवागत विद्यार्थियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह और भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. आर.सी. भट्ट, डॉ. बी.सी. एस. नेगी, डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. नरेंद्र पंघाल और डॉ. दिशा शर्मा ने सरस्वती के चित्र का अनावरण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में छात्रों और छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इसके बाद, एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने नवागंतुकों के लिए विभिन्न खेल-प्रसंग आयोजित किए, जिनमें म्युजिक चेयर, संगीत, कविता, डांस और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। इन प्रतिस्पर्धाओं के आधार पर ‘मिस फ्रेशर्स’ और ‘मिस्टर फ्रेशर्स’ का चयन किया गया।
इस सम्मान के पात्र बने एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक और छात्रा शिवानी, जिन्हें ‘मिस फ्रेशर्स’ और ‘मिस्टर फ्रेशर्स’ के रूप में सम्मानित किया गया।
प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी स्थानीय बोली, भाषा, संस्कृति, खानपान और पारंपरिक पहनावे को बढ़ावा देने की अपील भी की।
कार्यक्रम का संचालन एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा चांदनी द्वारा किया गया। इस दौरान भूगोल विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का यह आयोजन महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच भाईचारे और सांस्कृतिक समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।




