चमोली(अंकित तिवारी): कर्णप्रयाग महाविद्यालय के 35 छात्र-छात्राओं की एक टीम दो दिवसीय रोजगार सृजन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2025 को रवाना हुई। यह कार्यक्रम उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण के अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान गैरसैंण में आयोजित हो रहा है, जिसका शीर्षक है: “अस्थाई रोजगार सृजन- विकसित उत्तराखंड का आधार”.
कर्णप्रयाग महाविद्यालय के शिक्षकों की टीम, कीर्तिराम डंगवाल और डॉ. हरीश बहुगुणा के नेतृत्व में यह दल दिनांक 6 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे कर्णप्रयाग से रवाना हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के बारे में जागरूक करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष माननीय ऋतु भूषण खंडूड़ी के नेतृत्व में कई अनुभवी उद्यमिता विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार की दिशा में प्रेरित करना है, ताकि वे राज्य में अपने कौशल का विकास कर सकें और उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान दे सकें।




