गौचर (अंकित तिवारी): 73 वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के दूसरे दिन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम ने मेले में आए आगंतुकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया। महाविद्यालय कर्णप्रयाग के प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों और छात्राओं के लिए एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आर सी भट्ट और सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने क्रीड़ा मैदान गौचर में निशुल्क पुस्तक वितरण की प्रक्रिया को संचालित किया। इस दौरान कर्णप्रयाग क्षेत्र के विधायक श्री अनिल नौटियाल, कर्णप्रयाग के उपजिलाधिकारी श्री सोहन सिंह रांगड़, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दौलत सिंह बिष्ट, और आईएएस एकेडमी के संचालक डॉ. जी एस रावत सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना की और पुस्तक वितरण कार्यक्रम का समर्थन किया।
डॉ. गुरु प्रसाद सती, डॉ. ममता रावत, श्री श्याम नारायण किमोठी, डॉ. के एस रावत, श्री बी एस कुंवर, और डाइट प्रवक्ता रतूड़ा जैसे शिक्षाविदों ने भी स्टॉल का दौरा किया और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नि:शुल्क पुस्तक वितरण के इस प्रयास की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रीय जनसेवा से जुड़े कई माननीय व्यक्तियों ने स्टॉल पर पहुंचकर विश्वविद्यालय की गतिविधियों और पुस्तकों के वितरण की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर आगंतुकों ने मुफ्त पुस्तक वितरण को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।







