कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी)। उत्तराखंड राज्य की स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध, वाद- विवाद और स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड राज्य के इतिहास, महत्व और उपलब्धियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
निबंध प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सपना ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में एमए तृतीय सेमेस्टर की स्वाति ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कुसुम को द्वितीय स्थान मिला। स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में बीए तृतीय सेमेस्टर की अमीषा ने पहला स्थान और शिखा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने उत्तराखंड राज्य की ऐतिहासिक धरोहर और उसके विकास में युवा वर्ग की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड के गौरवमयी इतिहास से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधा रावत ने किया, जबकि कार्यक्रम में डॉ. मृगांक मालासी, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. चंद्रमोहन जंसवाण समेत अन्य प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।




