कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी) : डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में ‘उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष: उपलब्धियाँ एवं चुनौतियाँ’ विषय पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया।
उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में डॉ. निशंक ने उत्तराखंड राज्य की 25 वर्षों की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड ने पिछले 25 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। राज्य अब हिमालयी राज्यों में विकास के मामलों में अग्रणी बन चुका है।” उन्होंने राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि और सभी वक्ताओं का स्वागत करते हुए इस वेबिनार की उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “यह वेबिनार उत्तराखंड की समस्याओं और उनके समाधान के रास्ते तलाशने में सहायक होगा।”
वेबिनार के पहले दिन उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से जुड़े आठ वक्ताओं ने राज्य की समस्याओं और उपलब्धियों पर अपने विचार साझा किए। विभिन्न विषयों पर विचार करते हुए वक्ताओं ने राज्य के विकास की दिशा और चुनौतियों के बारे में गहन चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर. सी. भट्ट ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
वेबिनार का संचालन महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. नेहा तिवारी और डॉ. मदन लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. इंद्रेश पांडेय और डॉ. हरीश रतूड़ी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और उत्तराखंड के अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
इस दो-दिवसीय वेबिनार में उत्तराखंड राज्य के विकास और भविष्य की दिशा पर विचार विमर्श होगा, जिससे राज्य के लिए नई योजनाओं और नीतियों का मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकेगा।




