रायपुर/बड़ासी
श्री आर्दश रामलीला समिति बडासी ग्रांट द्वारा आयोजित किए जाने वाले 7 वें विशाल रामलीला महोत्सव के मंचन के लिए विधिवत स्टेज पूजन किया गया। पूजन में रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी, संरक्षक आदरणीय दयाल सिंह सोलकीं जी, कलाकार बन्धु सदस्य गण एवं ग्राम प्रधान बड़ासी ग्रांट राहुल मनवाल जी, पूर्व प्रधान नितीन रावत जी, नीरज रावत जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मलित रहे।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के अध्यक्ष श्री दिनेश चौनारा जी ने बताया कि रामलीला का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने सभी राम भक्तों और क्षेत्र वासियों से निवेदन किया है कि हर वर्ष की तरह दर्शक अपना सहयोग बनाए रखें और अधिक से अधिक संख्या में रामलीला में आकर भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहें।





