चमोली (अंकित तिवारी)।गौचर मेले के अंतिम चरण में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का निशुल्क पुस्तक वितरण स्टाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस स्टाल के माध्यम से बड़ी संख्या में जरूरतमंद विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को उच्च गुणवत्ता की पाठ्य सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कर्णप्रयाग अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से अधिक से अधिक छात्रों को शिक्षा का लाभ पहुंचाना है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने इस प्रयास को सराहा और कहा कि “जो लोग किसी कारणवश अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए, वे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्रों से जुड़कर अपनी शिक्षा को पूरा कर सकते हैं।”
डॉ. आर. सी. भट्ट, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक एवं सांस्कृतिक मेले में 1000 से अधिक छात्रों और छात्राओं से संपर्क किया गया है, और उन्हें निशुल्क पुस्तकें वितरित की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेले के समापन तक यह पहल जारी रहेगी, ताकि जरूरतमंद छात्र और छात्राएं इन पुस्तकों का लाभ उठा सकें।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, प्रियंका लोहानी, उमेश पुरोहित और संतोष ढोंडियाल ने आगंतुकों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की।
गौचर मेला न केवल सांस्कृतिक और औद्योगिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।






