मालदेवता, रायपुर (अंकित तिवारी) – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में शिक्षक-अभिभावक संघ का गठन किया गया। यह बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज की।
बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक-अभिभावक संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया। संघ के अध्यक्ष के रूप में प्रीति नैथाणी को चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष के पद पर वीरेंद्र नरवाल को चुना गया। सचिव का पद महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान प्रभारी प्रो. यतीश वशिष्ठ को सौंपा गया। कोषाध्यक्ष के रूप में किशन सिंह नेगी और उपसचिव पद पर अमन सिंह राणा का चयन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह पंवार ने शिक्षक-अभिभावक संघ के गठन को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि यह महाविद्यालय की शैक्षिक प्रगति और छात्रों की समग्र वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे हमेशा अपने बच्चों के शैक्षिक और मानसिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
बैठक में महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और छात्र-छात्राओं के भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद साह ने किया। बैठक में महाविद्यालय के अन्य सम्मानित शिक्षकगण भी उपस्थित थे, जिनमें प्रो. जी.सी डंगवाल, डॉ. कविता काला, डॉ. डिम्पल भट्ट, डॉ. आशुतोष मिश्र, डॉ. रामचंद्र नेगी, डॉ. सुमन गुसाईं, डॉ. श्रुति चौकियाल, डॉ. लीना रावत, और डॉ. कपिल सेमवाल प्रमुख थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर गहरी चर्चा की।
यह कदम महाविद्यालय के छात्रों के लिए एक नई दिशा को जन्म देगा, जो उनकी शैक्षिक यात्रा को और भी सशक्त और सुसंगत बनाएगा।




