रायपुर/बड़ासी
श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के चौथे दिन भक्तों में अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया।
बड़ासी ग्रांट में हो रही रामलीला के चौथे दिन रामलीला के मंचन में केवट लीला में जहां केवट जी ने राम में भगवान के दर्शन किए वहीं भगवान श्री राम के पैर धोकर पिए और अपने परिवार को भी पिलाया। आगे प्रभु श्री राम के वियोग में राजा दशरथ ने अपने प्राण त्यागे; तो वहीं भरत संताप के दृश्य ने भी भक्तों को भावुक किया।
इस मौके पर रामलीला के चौथे दिन के कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अश्वनी बहुगुणा, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन लाल जी, मा० मनजीत सिंह सोलंकी जी, ग्राम पंचायत बड़ासी ग्रांट के ग्राम प्रधान राहुल मनवाल जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भोपाल पानी राय सिंह जी, समाज सेवक नीरज रावत जी, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद मनवाल जी, भरत सोलंकी जी, पंकज राणा जी और बलराम सोलंकी जी ने श्री आदर्श रामलीला समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के सदस्यों ने क्षेत्र वासियों से रामलीला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया।








