चमोली(अंकित तिवारी): डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली के बीए पंचम सेमेस्टर भूगोल विषय के 35 सदस्यीय छात्र-छात्राओं की टीम को भूगोल विभाग प्रभारी डॉ आर सी भट्ट ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए नैनीताल रवाना किया। इस भ्रमण में टूर निदेशक डॉ नरेंद्र पंघाल, डॉ नेहा तिवारी एवं श्री शुभम रावत के मार्गदर्शन में छात्रों को कुमाऊँ-मंडल के विभिन्न क्षेत्रों का भौगोलिक स्वरूप, बनावट, बसावट और संस्कृति से परिचित कराया जाएगा।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वास्तविक भौगोलिक स्थिति का अनुभव कराना है, ताकि वे विभिन्न भौगोलिक स्वरूप और सांस्कृतिक तत्वों को समझ सकें। इस तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं अल्मोडा, बागेश्वर, और नैनीताल जिले के प्रमुख पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) राम अवतार सिंह ने इस भ्रमण की महत्वपूर्णता पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण से छात्रों को भौगोलिक रूप से समृद्ध अनुभव प्राप्त होता है और वे अलग-अलग भौगोलिक और सांस्कृतिक पहलुओं को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
इस भ्रमण के अंतर्गत छात्र अपनी यात्रा रिपोर्ट तैयार करेंगे और परीक्षकों के सामने प्रस्तुत करेंगे।





