कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी)। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हाल ही में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस परिषद में जगदीश प्रसाद को अध्यक्ष और निहारिका को उपाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण, गढ़वाली लोकगीत और लोक नृत्य शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रभारी, भरत लाल बेरवाण द्वारा किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में डॉ. कीर्ति राम डंगवाल, मृगांक मलासी आदि मौजूद रहे।
यह आयोजन महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जो छात्र-छात्राओं के उत्साह और विभागीय सक्रियता को प्रोत्साहित करेगा।




