कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग के रसायन विज्ञान विभाग में आज विभागीय परिषद का गठन हुआ। इस अवसर पर एक भव्य छात्र प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं का समावेश था। सर्वसम्मति से प्रियांशु राणा को रसायन विज्ञान विभागीय परिषद का अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती द्वारा की गई। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी और विजेता छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. मृगांक मलासी और तरुण कुमार आर्या भी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा तनुजा और हंसिका पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, एकल गायन प्रतियोगिता में अभिजीत ने पहला स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों के बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा दिया और महाविद्यालय के छात्रों के प्रतिभा को उजागर किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक पंकज कुमार और देवकी नंदन द्वारा किया गया। छात्रों और विभागीय परिषद के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में पूरी तरह से समर्पित थे।
इस कार्यक्रम से रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों में जोश और उत्साह का संचार हुआ और यह महाविद्यालय के छात्रों को आने वाले दिनों में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।




