नागणी//चंबा//टिहरी
भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण योजना के प्रथम चरण में राजकीय हाई स्कूलों और और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों का दल 7 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय देहरादून पहुंचेगा और 8 दिसंबर की प्रातः मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और शिक्षा मंत्री माननीय धन सिंह रावत जी छात्रों के दल को शिक्षकों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उत्तराखंड बोर्ड की वर्ष 2025 की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सरकार भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण करा रही है। प्रथम चक्र में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का दल 8 दिसंबर को देहरादून से रवाना होगा। भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत ये छात्र-छात्राएं केरल कर्नाटक तमिलनाडु तेलंगाना मध्य प्रदेश गुजरात के इसरो संस्थानों में उच्च शिक्षण संस्थानों में एवं तकनीकी संस्थानों में भ्रमण करेंगे और जानकारी प्राप्त करेंगे।
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी के प्रधानाचार्य श्री महादेव प्रसाद उनियाल जी ने बताया कि हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र-छात्राओं के भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत देश के विभिन्न प्रदेशों में भ्रमण के क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज नागणी से दो मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। अभिनव डबराल और आंचल चौहान भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत देश के विभिन्न प्रदेशों में सरकारी व्यय पर 7 दिसंबर को प्रस्थान करेंगे।
- राजकीय इंटर कालेज नागणी के प्रधानाचार्य महादेव प्रसाद उनियाल जी, पी.टी.ए. अध्यक्ष लक्ष्मी नेगी जी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष पूजा राणा जी सहित अभिभावकों, शिक्षकों और क्षेत्र वासियों ने इन मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।





