देहरादून//रायपुर//रामगढ़
आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की दिसम्बर माह की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा ने की। क्षेत्रीय पार्षद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के पदेन सदस्य सोबत चन्द रमोला विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में उपस्थित हुये। बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षाफल के अवलोकन के साथ ही छात्रों की शैक्षिक प्रगति, विद्यालय अनुदान की धनराशि के उपभोग, किचन रिपेयर, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने बुद्धि और विवेक की देवी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही बैठक में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर उनके योगदान को याद करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
अर्धवार्षिक परीक्षाफल पर चर्चा करते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने कहा कि इस सत्र की प्रथम छमाही में सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी अभिभावकों ने अपने पाल्यों की शैक्षिक प्रगति पर संतोष प्रकट किया। बैठक में अपनी सांसद निधि से विद्यालय को टीन शेड उपलब्ध कराने के लिये पूर्व सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल “निशंक” का आभार प्रकट किया गया, साथ ही उक्त सांसद निधि स्वीकृत करवाकर विद्यालय में टीन शेड निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिये आर. एस. एस. के प्रांतीय पदाधिकारी एवं समाजसेवी ललित बड़ाकोटी तथा पाववाला सौडा के पूर्व प्रधान विजय पंवार का भी धन्यवाद प्रकट किया गया।
अंत में बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द्र रमोला ने कहा कि विद्यालय विकास के लिये विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने तथा घर पर भी उनकी शिक्षा-दीक्षा में यथासंभव सहयोग करने का आह्वान किया।
आज आयोजित विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में क्षेत्रीय पार्षद सोबत चन्द रमोला, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, समाज सेवी नरेश राणा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल भोजन मातायें लक्ष्मी देवी, नीलिमा थापा, अभिभावक चंद्र प्रकाश पुन , ताज बीबी, रूमा देवी, सरस्वती, केशवर जहां, अंजू देवी, इन्द्रावती, राजेश कुमार, मंजू देवी, पिंकी, सविता, ललित, अंजना देवी, इमराना, प्रियंका, नीतू थापा, सरोज पोखरियाल समेत अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।








