कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में गणित विभाग द्वारा ‘रामानुजन क्लब’ के गठन के साथ ही आगामी राष्ट्रीय गणित दिवस के आयोजन की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। इस क्लब में अध्यक्ष पद पर गिरीश नेगी, उपाध्यक्ष पद पर कामिनी सती, कोषाध्यक्ष दिव्यांशु, सचिव दीक्षांत, सहसचिव राखी और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रियांशु तथा दीपिका रावत को चुना गया।
विभागीय परिषद के गठन के साथ-साथ गणित के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सार्वजनिक जीवन में गणित के महत्व पर केंद्रित एक व्याख्यान प्रतियोगिता और गणित प्रश्नोत्तरी शामिल थी। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।
गणित विभागाध्यक्ष डॉ. रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को गणित के महत्व के बारे में बताया और महाविद्यालय की आगामी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे गणित के विभिन्न पहलुओं को समझें और राष्ट्रीय गणित दिवस को विशेष रूप से धूमधाम से मनाने के लिए तैयार रहें।
सम्पूर्ण आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साह और सहभागिता देखने लायक रही, और यह कार्यक्रम महाविद्यालय में गणित की शिक्षा को और अधिक प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हुआ।




