कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने अलकनंदा नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य नदियों के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों शालिनी, सलोनी, आंचल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने मिलकर अलकनंदा नदी के तट पर बिखरे कचरे को एकत्र किया और सफाई अभियान में सक्रिय भाग लिया। उन्होंने नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संदेश भी समाज में फैलाया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि “नदियाँ हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर हैं। इनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे अभियानों से समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. एम. एस. कंडारी, डॉ. अखिलेेश कुकरेती तथा अन्य शिक्षकों ने भी स्वयंसेवियों के प्रयासों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।
एनएसएस स्वयंसेवियों ने इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता सिर्फ शारीरिक स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण, नदियों और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से जुड़ा हुआ है।





