कर्णप्रयाग (अंकित तिवारी)। उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर डॉ. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के योगदान और उनके गांधीवादी विचारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का विषय “इंद्रमणि बडोनी – उत्तराखंड के गांधी” था।
यह प्रतियोगिता गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषाओं में आयोजित की गई, जिससे विद्यार्थियों में लोकभाषाओं के प्रति जागरूकता एवं सांस्कृतिक चेतना का विकास हो सके। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. नेहा तिवारी पाण्डेय, डॉ. रविन्द्र कुमार, और वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम. एस. कण्डारी आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के उत्तराखंड राज्य आंदोलन में योगदान और उनके गांधीवादी विचारों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इंद्रमणि बडोनी की संघर्षपूर्ण यात्रा ने राज्य के स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक न्याय के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे।
भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता सेमवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में योगिता ने प्रथम, हर्षिता सेमवाल ने द्वितीय और शिवानी खत्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रावती टम्टा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
यह आयोजन महाविद्यालय में सांस्कृतिक और शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जो विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर और समाज के प्रति जागरूक करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ।





