कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में आज मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को समझा और एकजुट होकर मतदाता जागरूकता शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह द्वारा छात्रों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाने से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए स्वीप के जिला समन्वयक डॉ. दर्शन नेगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि एक जागरूक मतदाता किस प्रकार अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग कर सकता है और फॉर्म 6, 7, और 8 के माध्यम से नए मतदाता अपने नाम को मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं या सूची से हटा सकते हैं।
डॉ. दर्शन नेगी ने अपनी बात रखते हुए यह भी बताया कि कैसे निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता, चुनाव में सही मत का प्रयोग करने की आवश्यकता है, ताकि लोकतंत्र मजबूत बने। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार सिंह ने पलायन और जनसंख्या के बदलाव के कारण उत्तराखंड के चुनावी डेमोग्राफी पर चर्चा की और इसके मतदान प्रतिशत पर प्रभाव की चर्चा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. कविता पाठक ने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रम लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं, और हमें याद रखना चाहिए कि हर जागरूक मतदाता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है।”
साथ ही डॉ. कीर्तिराम डंगवाल ने बताया कि भारत के लोकतंत्र को दुनिया में स्तंभ के रूप में पहचान मिली है, और यह स्तंभ तभी मजबूत रहेगा जब हर नागरिक एक जिम्मेदार और जागरूक मतदाता होगा।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम के सह नोडल डॉ. मदन लाल शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और उन्होंने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
इस आयोजन ने महाविद्यालय के छात्रों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और मतदान के महत्व को लेकर एक नई ऊर्जा का संचार किया।





