कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी)। डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देश भक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर एवं इसके आसपास एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ की भावना को साकार करना और विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना था।
स्वच्छता अभियान के तहत स्वयंसेवियों ने परिसर के विभिन्न हिस्सों में सफाई की, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ। एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. चन्द्रावती टम्टा और कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. नेहा तिवारी पाण्डेय के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लिया। अभियान के दौरान, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारी और एन.सी.सी. कैडेट्स भी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस अभियान की महत्ता को और बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता बनाए रखने और देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. कविता पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी “नॉट मी बट यू” सिद्धांत वाक्य से प्रेरित होकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करते हैं, जो समाज में एक सकारात्मक संदेश भेजता है।
स्वच्छता अभियान के साथ-साथ महाविद्यालय में इस दिन को विशेष रूप से मनाने का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय कर्तव्यों की जिम्मेदारी का अहसास दिलाना था। डॉ. कविता पाठक और अन्य उपस्थित शिक्षकगण ने एनएसएस के प्रयासों की सराहना की और इस तरह के कार्यों को भविष्य में भी जारी रखने का आह्वान किया।





