देहरादून(अंकित तिवारी): 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित परेड में उत्तराखंड राज्य के चार राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्वयंसेवियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन चारों स्वयंसेवियों ने देशभर से चयनित 148 NSS स्वयंसेवियों के दल में भाग लिया, जो इस ऐतिहासिक अवसर पर गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बने।
गणतंत्र दिवस परेड में चयनित स्वयंसेवियों के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी तक एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में भाग लेकर स्वयंसेवियों ने अनुशासन, मार्च-पास्ट और सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रवीणता हासिल की। इस अवसर पर राज्य के चार प्रमुख स्वयंसेवी, जिनमें कु. हर्षिता मेहता (हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर), कु. दिव्यांशी मिश्रा (इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल), शिवम राजभर (पंडित ललित शर्मा श्रीदेव सुमन परिसर, ऋषिकेश) और सिद्धार्थ नेगी (डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून) ने परेड में गर्व से प्रतिभाग किया।
इसके अलावा, उत्तराखंड के दो अन्य NSS स्वयंसेवियों और उनके अभिभावकों ने गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में भी शिरकत की। इन स्वयंसेवियों के चयन ने राज्य और उनके विश्वविद्यालयों का नाम गौरवान्वित किया।
इस विशेष अवसर पर राज्य के युवा कल्याण विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, निदेशक युवा कल्याण डॉ. आशीष चौहान और राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉ. सुनैना रावत ने इन स्वयंसेवियों और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि इन स्वयंसेवियों का चयन पहले विश्वविद्यालय स्तर पर किया गया था, जिसके बाद द्वितीय चरण में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित ‘पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025’ में उनकी चयन प्रक्रिया पूरी की गई। इस शिविर में उत्तराखंड से कुल 16 स्वयंसेवियों (8 छात्र और 8 छात्राएं) और एक कार्यक्रम अधिकारी ने भाग लिया था।
राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा इस प्रकार के आयोजन और शिविरों के माध्यम से युवा शक्ति को सामाजिक कार्यों में और अधिक सक्रिय और अनुशासित बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
उत्तराखंड के इन चयनित स्वयंसेवियों ने गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी शानदार उपस्थिति से न केवल प्रदेश का गौरव बढ़ाया, बल्कि युवा पीढ़ी को राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।




