डोईवाला//रानीपोखरी
रानीपोखरी हाट बाजार के बगल से इंडेन गैस एजेंसी को जाने वाला कच्चा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि रानीपोखरी में हाट बाजार के बगल से इंडेन गैस एजेंसी के लिए जाने वाला रास्ता ऊबड़खाबड़ है और इसमें गड्ढे ही गड्ढे हैं। दो दिन पहले हुई बारिश से इस सड़क के गड्ढे पानी से भर गए हैं जिससे कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इस गैस एजेंसी में भोगपुर, तेलपुर रानीपोखरी, डांडी , बड़कोट सहित दर्जनों गांवों के लोग गैस भराने के लिए आते हैं। खराब रास्ता होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के सम्मुख यह मामला उठाया भी है लेकिन अभी तक इसका निराकरण नहीं हुआ है।
सारंधर वाला निवासी 55 वर्षीय संजीव तिवारी ने बताया कि मैं भी गैस भराने के लिए एजेंसी में गया था लेकिन जब वहां से सिलेंडर वापस लाने की सोच रहा था तो मेरी हिम्मत नहीं हुई कि इन गड्ढों से स्कूटी पर गैस सिलेंडर सुरक्षित वापस ले जा सकूंगा, लिहाजा सिलेंडर वहीं छोड़ना पड़ा और गैस एजेंसी संचालकों को कहना पड़ा कि कृपया होम डिलीवरी ही करें। रानी पोखरी निवासी 65 वर्षीय अविनाश भारद्वाज जी ने बताया कि बच्चे जॉब बाहर ही करते हैं इसलिए गैस भराने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर ही रहती है। मैं भी बड़ी मुश्किल से किसी तरह गैस भराता हूं। और यह समस्या हर महीने बनी रहती है जब तक सिलेंडर सुरक्षित घर नहीं पहुंच जाता तब तक मन बड़ा चिंतित रहता है। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि यह गैस एजेंसी और इस गैस एजेंसी को जाने वाला रास्ता दोनों वन विभाग के अंतर्गत आते हैं।
यह वन भूमि है जिस कारण यह रास्ता पक्का नहीं कराया जा सकता है। दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यदि रास्ता पक्का नहीं बनाया जा सकता है तो कम से कम इस रास्ते पर मिट्टी का भरान करके दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन से गैस एजेंसी को जाने वाले इस मार्ग के निर्माण की मांग की है।







