ऋषिकेश(अंकित तिवारी): वार्ड 96-नवादा के पार्षद वीरेंद्र वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 30 जनवरी, 2026 को शिव मंदिर, सूर्य फार्म के पास एक विशेष मतदाता मैपिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप मतदाताओं को अपनी जानकारी सही करने और वर्तमान मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का अवसर प्रदान करेगा।
पार्षद वीरेंद्र वालिया ने सभी मतदाताओं से निवेदन किया कि वे “PRE SIR” में अपनी मैपिंग करवाएं, क्योंकि यदि किसी भी मतदाता की मैपिंग नहीं होगी, तो उनका नाम मतदाता सूची से स्वतः ही हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “जल्दी से जल्दी अपनी मैपिंग करवाकर वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम सुरक्षित करें।”
इसके साथ ही, जिन क्षेत्रों के निवासियों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे भी अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह कैंप शिव मंदिर, सूर्य फार्म, बद्रीपुर में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा।
पार्षद ने क्षेत्रवासियों से इस महत्वपूर्ण कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।




