रामनगर डांडा/थानो
शहीद नरपाल सिंह मार्ग रामनगर डांडा, थानो में आज प्राचीन भूमिया मंदिर में विगत चार दिनों से चला आ रहा पूजा अर्चना पिंडी स्थापना का कार्यक्रम भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम वासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। विदित हो कि स्थानीय ग्राम वासियों ने प्राचीन भूमिया मंदिर का नवनिर्माण कराया है। कार्यक्रम में मुकेश रावत, मनीष तिवाड़ी, अनुज तिवाड़ी, वंदना, अमित कुकरेती, बृजेश, जयेंद्र सिंधवाल, प्रमोद कृषाली, अनिल,श्रीमती सुनीता देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। भूमिया देवता का आशीर्वाद समस्त ग्राम वासियों पर बना रहे। जय भूमिया देवता की।