देहरादून
आज स्वास्थ्य महानिदेशालय डांडा लखोंड में संविदा बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ और राजकीय नर्सेस महासंघ द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया गया। दोनों संगठनों की एक ही मांग को लेकर आज महानिदेशक डॉ विनीता शाह और नर्सिंग के निर्देशक डॉक्टर जीवन चुफाल से वार्ता की गई। राजकीय नर्सेस संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी जखमोला द्वारा बताया गया कि हमारे कुछ नर्सिंग अधिकारी कई सालों से राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर और अल्मोड़ा में कार्यरत थे; किंतु 6 अप्रैल 2023 को चिकित्सा शिक्षा के आदेशानुसार हमारे नर्सिंग अधिकारियों को एक तरफा कार्य मुक्त कर दिया गया। आज तक वह सभी नर्सिंग अधिकारी नितांत अस्थाई रूप में अलग-अलग क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने मांग की कि हमारे सभी वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों का समायोजन तुरंत स्वास्थ्य विभाग में किया जाए।
इसी प्रकार संविदा बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि हमारी नर्सिंग अधिकारी की भर्ती पूरे 12 वर्षों बाद की गई है। यह भर्ती माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी के अथक प्रयासों से और माननीय मुख्यमंत्री जी के सहयोग से वर्षवार की गई है। 1564 पदों पर 3 जनवरी 2023 को विज्ञापन हुआ और पिछले माह 12 सितंबर को 1377 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों का परिणाम घोषित हो चुका है; किंतु एक माह होने के उपरांत भी नर्सिंग बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। श्री हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा हर मंच से घोषणा की जा रही है कि जल्द ही नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे किंतु महानिदेशालय स्तर पर जब नियुक्ति के लिए वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पदों के चिन्हीकरण के लिए फाइल सचिवालय गई हुई है।
महानिदेशालय से बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों के पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य हो रहा है किंतु प्रक्रिया में बहुत अधिक समय लगने के कारण प्रदेश के सभी संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों में असंतोष व्याप्त है। आज दोनों संगठनों द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिन के भीतर पदों का चिह्नीकरण नहीं किया गया और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों का समायोजन नहीं हुआ, नए नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की गई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। श्री बिजल्वाण ने कहा कि इस समय प्रदेश में डेंगू महामारी के कारण जनता और मरीज त्रस्त हैं किंतु इसके बावजूद भी नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई थी किंतु अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकार की योजनाएं सफल नहीं हो पा रही हैं। संगठन द्वारा महानिदेशक महोदय से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई। आज के प्रदर्शन में राजकीय नर्सेस संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ,संविदा बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, रवि सिंह रावत, महिपाल सिंह कृषाली,नीतू रावत, प्रतिमा, वंदना, अनीता चौहान, बबीता असवाल, रश्मि परमार, तेजवीरी, सुशीला शर्मा, रेणु धीमान, शालिनी त्यागी, निधि बहुगुणा, शोभा, आदि दर्जनों नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।