Breakingउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिकस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

गर्मी की छुट्टियां बनीं सीखने और सृजन का उत्सव जी.पी.एस. भिक्कमपुर का अनूठा प्रयास

हरिद्वार (अंकित तिवारी): लक्सर तहसील के अंतर्गत स्थित जी.पी.एस. भिक्कमपुर जीतपुर, हरिद्वार में दिनांक 27 मई से 02 जून 2025 तक एक विशेष ‘समर कैंप 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य नन्हें बच्चों को केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित न रखकर उन्हें रचनात्मकता, खेल-कूद और भाषाई विविधता जैसे क्षेत्रों से भी जोड़ना है।

शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं और विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से योग अभ्यास, बहुभाषिक सत्र (संस्कृत, गढ़वाली, जौनसारी), समूह एवं बाहरी खेल, रचनात्मक कलाएं, और कहानी सुनाने की गतिविधियां शामिल हैं। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है।

शिविर के दौरान बच्चों को नई-नई चीजें सीखने, अपनी प्रतिभा को पहचानने और आत्मविश्वास विकसित करने के भरपूर अवसर दिए जा रहे हैं। विद्यालय के सहायक अध्यापक कौशिक तिवारी (जी.पी.एस भिक्कमपुर जीतपुर) एवं नरेंद्र सिंह (जी.पी.एस जसपुर रणजीतपुर) इस शिविर के प्रमुख प्रेरक के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अवकाश काल में भी रचनात्मक रूप से व्यस्त रखते हैं और उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं।

शिविर के नोडल प्रभारी योगेश कुमार सभी गतिविधियों और व्यवस्थाओं का समुचित समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह शिविर न केवल बच्चों के लिए सीखने का माध्यम है, बल्कि यह उनके लिए आत्म-अनुशासन, सहभागिता और नेतृत्व जैसी मूलभूत क्षमताओं को विकसित करने का अवसर भी प्रदान कर रहा है।

इस पहल ने यह साबित कर दिया है कि समर कैंप जैसे कार्यक्रम केवल शहरी बच्चों तक सीमित नहीं रहने चाहिए। जब ऐसे आयोजन ग्रामीण स्कूलों में होते हैं, तो वहां के बच्चों को भी समान अवसर प्राप्त होते हैं, जिससे उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है और वे समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए तैयार होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button