देहरादून/साहिया (अंकित तिवारी)-
सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग में विभागीय परिषद का गठन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर भूगोल विषय के छात्र-छात्राओं ने आपसी सहमति से परिषद के विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया। याशिका को अध्यक्ष, रविता को उपाध्यक्ष, निहारिका को सचिव, शुभम को सहसचिव, और ऋषिता को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा पांच अन्य सदस्य—नेहा, निकेश चौहान, सोनिया चौहान, अंबिका, और आशीष—भी परिषद में शामिल किए गए हैं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रवि कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परिषद विभाग के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि यह छात्रों और शिक्षकों के बीच संवाद और समन्वय को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही यह शैक्षणिक और अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों को भी सशक्त बनाने में सहायक होगी। परिषद के गठन का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षिक अनुभव प्रदान करना है, बल्कि उनके नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता को भी विकसित करना है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष रिंकूदास भारती, ने छात्रों को शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवनिर्वाचित परिषद के सदस्यों से आग्रह किया कि वे वैश्विक और क्षेत्रीय भौगोलिक समस्याओं पर शोध करें और अध्ययन करें, ताकि भूगोल विभाग क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सके।
इस अवसर पर नेहा, सरिता, काजल, मनीषा, सपना, मिथुनी, प्रतिमा, कपिल और अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।