देहरादून(अंकित तिवारी): उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अंजु अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
प्रो. अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं और युवाओं के बीच गहरा संबंध है। उन्होंने कहा कि युवाओं को विकसित भारत के निर्माण के लिए तैयार करना उच्च शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य है। नवाचार, तकनीकी, और कृत्रिम मेधा के इस युग में युवाओं को सही दिशा देना आवश्यक है।
कार्यक्रम में उपनिदेशक प्रो. ममता नैथानी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में जन्म लेना हमारा सौभाग्य है। उन्होंने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। सहायक निदेशक प्रो. दीपक पांडेय ने समारोह का संचालन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व देशप्रेम और जागरूकता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य को समर्पित भाव से प्राप्त करने की अपील की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. विजेंद्र लिंगवाल, भूपेंद्र रावत, महावीर सिंह, दिलबर सिंह नेगी, योगेश गिरि, सुभाष सिंह, शिव सिंह नेगी, सुधीर रावत, गजेंद्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह और विजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।