जिन किसान भाइयों को *प्रधानमंत्री सम्मान निधि की ₹2000 किस्त आती है; किसी कारणवश किस्त रुक गई हो या किसान सम्मन निधि नई लगानी हो तो आज दिनांक *24 जनवरी 2024 को प्रातः10:30 बजे पंचायत भवन रानीपोखरी* में आधार कार्ड; बैंक पासबुक की एक फोटोकॉपी ,जमीन की फर्द ( तहसील से मोहर लगी) लेकर संपर्क करें।
उक्त जानकारी ग्राम प्रधान रानीपोखरी श्री सुधीर रतूड़ी जी ने दी। श्री रतूड़ी जी ने बताया कि आज *कृषि विभाग के अधिकारी पंचायत भवन रानी पोखरी आएंगे।* किसान सम्मान निधि किस्त रुकने के ज्यादा कारण आपका आधार कार्ड अपडेट न होना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे; जिसके लिए कल अनाउंसमेंट भी कराया गया था। जिन लोगों की *सरकारी नौकरी हो या इनकम टैक्स भरते हों* वह इसके दायरे में नहीं आएंगे।