थानों एजे ग्रामीण न्यूज
7 अगस्त रात को एक भीमल का पेड़ गिरने से एक मकान का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़, बिजली की तारों को खींचता हुआ गेट के ऊपर आ गिरा। जिससे मकान का गेट क्षतिग्रस्त हो गया।
बड़ासी ग्रांट के (डांडी) में विनोद कोठियाल जी ने बताया कि रात करीब 9–10 बजे वे अपने घर के अंदर थे। कि अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आवाज आई तो वे बाहर की ओर दौड़े। बाहर देखा तो एक विशाल भीमल का पेड़ सड़क को ब्लॉक करते हुए उनके गेट के ऊपर गिरा हुआ था।
और उस पेड़ के साथ-साथ बिजली की तारे भी नीचे आ गई। और सड़क पर झूलने लगी। गनिमत रही की यह घटना दिन में नहीं हुईं। क्योंकि दिन में आने जाने वाले राहगीरों के अलावा घर के आंगन में बच्चे भी खेलते कूदते हैं। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
इस पर विनोद कोठियाल ने सतर्कता बरतते हुए बिजली विभाग वह स्थानीय ग्रामीणों को फोन कर इसकी जानकारी दी। और आने–जाने वाले लोगों को आगाह किया। ताकि कोई बिजली की तारों की चपेट में न आए ।
और सड़क के ऊपर झूल रही तारों पर दौड़ रही बिजली की सप्लाई भी किसी तरह बंद करवाई गई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
सुबह सड़क बंद होने के कारण स्थानीय प्रभावित ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों पर नहीं जा पाए। सूचना पर ग्राम प्रघान नितिन रावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई।
और विनोद कोठियाल ने शासन प्रशासन से पेड़ से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की। इस दौरान ग्राम “प्रधान” नितिन रावत, धर्मेंद्र कृषली, राम सिंह, संदीप सिंह व अन्य ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग या शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।