पेड़ का पुल बनाकर आ जा रहे घुत्तू रंगड़गांव के क्षेत्रवासियों को एक और झटका तब लगा जब नदी के ऊपर गिरा पेड़ बीती रात बह गया जो उनके लिए किसी आपदा से कम नहीं था रंगड़ गांव के सामने पिछली आपदा मे नदी के ऊपर एक पेड़ गिर गया था जिसे क्षेत्रवासियों ने पुल के रूप में उसका इस्तेमाल किया तो काफी राहत क्षेत्रवासियों को मिली मगर सितंबर माह की पहली रात भारी बारिश के कारण वह पेड़ का वह जाना क्षेत्रवासियों के लिए एक और आपदा से कम नहीं था जगदीश कंडारी बताते हैं कि 19 अगस्त की रात रंगड़ गांव राजकीय इंटर कॉलेज के सामने वाला पुल बह जाने से एक दूसरे गांव वह स्कूल आने जाने वालों का संपर्क टूट गया था तभी कटाव होने के कारण एक बड़ा पेड़ नदी के ऊपर गिर गया तो क्षेत्रवासियों ने उसको ही पुल बना डाला तभी बीती रात हुई बारिश से वह पेड़ या पुल बह गया रघुवीर कंडारी जी बताते हैं कि कल रात पेड़ के बह जाने से एक बार फिर से एक दूसरे गांव का संपर्क टूट गया और उन्होंने शासन प्रशासन से क्षेत्र को जोड़ने व स्कूल के बच्चों टीचरों के आने जाने के लिए फिलहाल वैकल्पिक पुल का निर्माण कराए जाने की मांग की