देहरादून//रायपुर//बड़ासी
युवाओं की सकारात्मक पहल से *बड़ासी पुल से बड़ासी ग्रांट गांव* तक जगमगाने लगा है मार्ग।
जी हां! आपको बताते चलें कि वर्षों से ग्रामीणों की मांग पर थानों रोड से बड़ासी ग्रांट क्षेत्र तक लगभग डेढ़ किलोमीटर का जो रास्ता रात होते ही राहगीरों को दहशत के साए में काटना पड़ता था; वह अब गांव के युवाओं के जोश व सामाजिक कार्यों के प्रति सजग होने से रोशन हो गया है।
इस सामाजिक कार्य की शुरुआत पिछले वर्ष *डिस रिसोर्ट के स्वामी सचिन मनवाल जी ने की थी।* श्री सचिन मनवाल जी ने गत वर्ष बड़ासी ग्रांट रोड के मुख्य स्थान पर अपनी ओर से एक सोलर लाइट लगाकर की तो बड़ासी ग्रांट के कुछ युवाओं ने भी *इस रोशनी की डगर को आगे बढ़ाते हुए बड़ासी ग्रांड रोड के मोड़ों पर चार सोलर लाइट और लगवा दी।* इस संबंध में रोहित मनवाल जी ने बताया कि वह और उनके साथियों ने इस समस्या से ब्लॉक *प्रमुख श्रीमती ममता देवी जी को अवगत कराया था।*
ब्लॉक प्रमुख रायपुर ममता देवी जी ने पत्र लिखकर सौर ऊर्जा योजना ( उरेडा) ऊर्जा दक्षता ब्यूरो से चार लाइटों की मांग की। और इस सराहनीय कार्य के लिए महेंद्र पंवार जी, शुभम रावत जी व रोहित मनवाल जी और ब्लॉक प्रमुख ममता देवी जी के अथक प्रयासों से* बड़ासी ग्रांट रोड़ के अंधेरे मोड़ों को रोशन किया गया। स्थानीय ग्राम वासियों ने इन युवाओं के सराहनीय प्रयास के लिए इन सभी की भूरि – भूरि प्रशंसा की है।