डोईवाला
भोगपुर सनगांव मार्ग पर आजकल मरम्मत का कार्य चल रहा है। लेकिन चिंता की बात यह है कि मार्ग मरम्मत का कार्य केवल औपचारिकता के लिए ही किया जा रहा है। मरम्मत कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की है। सड़क मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिस कारण स्थानीय जनता में बहुत आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत कई वर्षों के बाद की जा रही है लिहाजा गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना बहुत जरूरी है। स्थानीय निवासियों का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह है कि भोगपुर सनगांव मार्ग की मरम्मत का कार्य मानकों के अनुसार किया जाना चाहिए। ग्राम वासियों का कहना है कि यदि मरम्मत कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया तो जनता संघर्ष करेगी।