कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी): डा. शिवानंद नौटियाल द्वारा संचालित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग ने मंगलवार को गंगा स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने न केवल कॉलेज परिसर की सफाई की, बल्कि अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम तट से फैले प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को हटाने में भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान, संगम तट पर उपस्थित छात्रों ने मां गंगा की स्वच्छता हेतु शपथ ली, जिससे उनके पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण और आस्था झलकती है। महाविद्यालय के नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ. कीर्तिराम डंगवाल ने बताया कि गंगा की अविरल धाराओं को स्वच्छ रखने से ही हम मां गंगा को स्वच्छ रख सकते हैं, जो न केवल धार्मिक आस्था का विषय है बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण अंग है।
प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता और स्वेच्छा दोनों एक-दूसरे की पूरक हैं। उन्होंने जोड़ते हुए कहा, “स्वेच्छा से ही स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, जिससे तन, मन और आत्मा को शुद्धि मिलती है।” कार्यक्रम में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मदन शर्मा, डॉ. रविंद्र नेगी, डॉ. मृगांक मलासी समेत अन्य छात्र-छात्राएं भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था, बल्कि इस बात का भी प्रतीक था कि जब युवा वर्ग समाज की जिम्मेदारियों को समझता है, तो स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा संभव हो सकती है।