देहरादून (अंकित तिवारी)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बद्रीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तजन प्रातःकाल से ही पंक्तिबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए। हाथों में दूध, गंगाजल, बेलपत्र, फल और पुष्प सहित पूजा सामग्री लिए भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भगवान शिव की आराधना की।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित पुरुषोत्तम दत्त उनियाल ने बताया कि जोगीवाला क्षेत्र में भोलेनाथ के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है, और हर वर्ष महाशिवरात्रि पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद वीरेंद्र वालिया ने समस्त क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और जानकारी दी कि तिलवाड़ी शिव मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।
वहीं, साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने जलाभिषेक के उपरांत कहा कि महाशिवरात्रि सनातन धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने कहा, “भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण कर संपूर्ण विश्व का कल्याण करते हैं।”
इस अवसर पर भजन-कीर्तन, भंडारे और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंज उठा, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया।