देहरादून//रायपुर//रामगढ़
आज (रा० प्रा० वि० रामगढ़) के नन्हे-मुन्ने बच्चे ओहो रेडियो पर बात करेंगे और स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित देश प्रदेश को देंगे कुछ खास टिप्स ironment Protection की, तो सुनना न भूलियेगा #Dettol School Radio Podcast दोपहर 12 से 1…OHO RADIO पर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ जनपद देहरादून का प्रथम सरकारी प्राथमिक विद्यालय है, जिसके बच्चे ओहो रेडियो पर बात करेंगे… इस उपलब्धि के लिये राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी जी ने अपने सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्यारे छात्र-छात्राओं, और समस्त अभिभावकों, भोजन माताओं, समस्त सहयोगियों और सभी शुभचिंतकों का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।