4 नवंबर शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस पर गोपाल किसन समाज सेवी संस्था द्वारा नेशनल शोध सेमिनार एवम् साउथ एशिया शिक्षक सम्मान अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा राष्ट्रीय स्तर के लगभग 150 प्रतिभाशाली शिक्षकों का सम्मान किया गया।
बता दें कि आयोजन में मिसेज क्लासिक यूनाइटेड नेशन 2019 विजेता
(डॉ सारिका सहा) कार्यक्रम आयोजक एवं अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह निमराजे, लखमी चंद गौतम अपर सचिव भारत सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर लखनऊ(उत्तर प्रदेश) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवम् विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में
उत्तराखंड के श्रीमती नंदी बहुगुणा, आचार्य सन्तोष व्यास, सरोज सेमवाल, बिशंबरी भट्ट, मीना तिवारी, प्रदीप बिष्ट, आदि ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों ने बताया कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। शिक्षा से ही समाज, राष्ट्र एवं विश्व में संस्कार संस्कृति एवं मानवोचित गुणों का समावेश किया जा सकता है। वर्तमान वैज्ञानिक युग में भारतीय शिक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान, गुणवत्ता परक शिक्षा, वैचारिक एवम् सांस्कृतिक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सम्मान
से बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं।
