https://drive.google.com/file/d/106THRVL1YhoW8eXKRdxI35ZsLf8_U0nQ/view?usp=drivesdk
https://drive.google.com/file/d/10YJFAi7lDVrNDzPq2XlNLXZeSjbs_0mB/view?usp=drivesdk
रायपुर पंप हाउस के पास आज सुबह-सुबह कार सवार युवकों के साथ सड़क हादसा हो गया युवक मालदेवता की तरफ से रायपुर आ रहे थे अचानक कार्य अनियंत्रित होकर पुरानी नहर से टकरा गई टक्कर इतनी जोर से हुई की पास में मिलिट्री कैंप में फौजीयों को हादसे की आवाज़ सुनाई दी आवाज़ सुनकर कुछ फौजी घटनास्थल की ओर भागे तो देखा कार नहर के उपर पलटी हुई थी आनन-फानन में फौजियों ने युवकों को निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल रायपुर भेजा शुक्र है कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है और घायल युवक देहरादून बद्रीश कॉलोनी के बताए जा रहे हैं और पलटी हुई कार में भाजपा का झंडा भी लगा है गाड़ी का नंबर uk07 BX 7888 है