डोईवाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता सेवा पकवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक डोईवाला ने मंगलवार को रानीपोखरी मंडल के बूथ संख्या एक व दो में सेवा स्वच्छता अभियान चलाते हुए सिरवालगढ़ में आपदा से हुए नुकसान व क्षति ग्रस्त पुलिया का जायजा लेते हुए जल्द निर्माण किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को विधायक ने दूरभाष से मौके पर ही आदेशित भी किया गया। व विधायक निधि द्वारा स्कूल के खेल मैदान के समतलीकरण और मैदान में लगे विद्युत पोल को शिफ्ट कराने के लिए घोषणा की गई। स्वच्छता सेवा कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, महेंद्र पवार,भगवतीसती,सुभाष मनवाल,महिपाल कृषाली,इंदु तिवारी,सुमेधा पुरोहित,देवेश्वरी गॉड, और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।