ऋषिकेश
आज दिनांक 8/12/2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुनि की रेती नगर अंतर्गत श्रीदेव सुमन शाखा के स्वयं सेवकों ने अपनी शाखा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सुमन पार्क मे मनाया , जिसमें जिला बौद्धिक प्रमुख पंकज पुष्प जी का पाथेय सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।
श्री देवसुमन शाखा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य वक्ता पंकज पुष्प (ज़िला बौद्धिक प्रमुख) जी ने कहा कि कि शाखा में नित्य प्रति 1घंटे की शाखा में आने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है जिसका प्रकटिकरण इस कार्यक्रम में देखने को मिला जो एक दिन में प्राप्त नहीं होता इसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है, साथ ही व्यक्तित्व का विकास, सामाजिक सहभागिता, स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता , सामूहिकता, अनुशासन, एकता, अखंडता और निस्वार्थता का विकास भी होता है।
संघ इस प्रकार के क्रिया कलापों को कर पूरे समाज में संगठन का भाव जगाता है, जिसका प्रकटिकरण आज जनजागृति के परिपेक्ष्य में दिखाई देता है। व्यक्ति निर्माण के द्वारा राष्ट्र निर्माण हो सके, इसके लिए सही दिशा में कार्य करने का सही मार्गदर्शन संघ ही कर सकता है
इस अवसर पर नगर संघचालक भगवती प्रसाद व्यास जी, ज़िला कार्यवाह भास्कर, ज़िला प्रचार प्रमुख विपिन सकलानी, ज़िला सह शारिरिक प्रमुख सचिन, नगर कार्यवाह वीरेंद्र, श्याम बिहारी, आचार्य- सन्तोष व्यास, सुधाकर, जितेन्द्र, ज्योति, साहित कई स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में शारीरिक, योग और खेलों का प्रदर्शन किया, जिसमे उनके परिजनो के साथ स्थानीय मातृ शक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।