उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिकस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

विद्यालय का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

“नरेंद्रनगर”

5 अप्रैल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडल के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय का वार्षिक उत्सव राजकीय जू.हाई स्कूल शिवपुरी में दीप प्रज्वलन के साथ ही प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सभी अभिभावक गण एवं अतिथियों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन उनियाल व सहयोगी शिक्षक गण संचालक श्री जितेन्द्र कंडारी,श्री विपिन पठोई,श्रीमती माधुरी गौड़, सरोजनी कैंतुरा को विद्यालय पठन पाठन एवं सफल आयोजन हेतु बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि तपोवन जिला पंचायत सदस्य श्री पूर्ण सिंह पुंडीर ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में ही पढ़ाना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीमित संसाधन के बाबजूद भी बच्चों विद्यालय का पठन पाठन बहुत प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आलोक गौतम जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह रावत,मंत्री श्री भरत लाल बडोनी,कोषाध्यक्ष आचार्य-संतोष चंद्र व्यास सी आर सी समन्वयक श्री राकेश तिवारी,प्र.गंगलसी श्रीमती जगदंबा कंडारी ग्राम प्रधान बडल श्रीमती बंदना भंडारी समाजसेवी श्रीमती रीना उनियाल, उर्मिला भंडारी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष

शिक्षक श्री शीशपाल सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरन उनियाल ने सभी अतिथियों और अभिभावकगण का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button