देहरादून
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जमील सिद्दीकी को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा गुर्जर नेता मोहम्मद रफ़ी ने उत्तराखंड के वन गुर्जरों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देकर अवगत करवाया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इस अवसर पर आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड के वन गुर्जरों की समस्याओं का जल्द ही उत्तराखंड सरकार समाधान करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से हर तबके के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष नेबताया कि उत्तराखंड सरकार वन गुर्जरों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही ठोस निर्णय लेगी।