नरेन्द्र महिला विद्यालय इंटर कालेज, भागीरथी पुरम का इंटर मीडियट एवं हाईस्कूल का बोर्ड परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में स्नेहा रावत ने 88.4% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान, रिया चौहान ने 84.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान ,ऐश्वर्या चमोली ने 80% अंकों के साथ तृतीय, सुहानी पंवार ने 79.4% अंकों के साथ चतुर्थ, मनीषा ने 75% अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में राधिका ने 90.6% अंकों के साथ प्रथम , दिव्या ने 89.6% अंकों के साथ द्वितीय, रिया असवाल ने 87% अंकों के साथ तृतीय स्थान, कशिश चौहान ने 85.8% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान व कुमारी दिया ने 85.4% अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय द्वारा शत प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त करने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना कुकरेती जी ने सभी छात्राओं और विद्यालय की अध्यापिकाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर प्रवक्ता अंग्रेजी श्रीमती मंजू किरन, प्रवक्ता अर्थशास्त्र श्रीमती अलका कठैत, प्रवक्ता जीव विज्ञान श्रीमती पार्वती बिष्ट, प्रवक्ता इतिहास श्रीमती नीमा, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान श्रीमती सुमन, प्रवक्ता समाज शास्त्र श्रीमती शशिबाला, प्रवक्ता संस्कृत आशा रावत, प्रवक्ता हिंदी श्रीमती गायत्री पुंडोरा, प्रवक्ता गृह विज्ञान सुनीता पंवार, प्रवक्ता रसायन विज्ञान, सहा. अ. व्यायाम श्रीमती सीमा रावत सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
नरेन्द्र महिला विद्यालय इंटर काॅलेज भागीरथी पुरम् टिहरी गढ़वाल ,उत्तराखंड
——————————–
कक्षा -10 परीक्षा परिणाम –
———————————–
कुल पंजीकृत छात्राएं- 19
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण – 18
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 01
विद्यालय का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल – 100 %
कक्षा- 12 परीक्षा परिणाम –
———————————–
कुल पंजीकृत छात्राएं – 30
प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण – 25
द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण- 03
पुनः प्रयास की आवश्यकता- 02
विद्यालय का परीक्षा परिणाम इंटरमीडिएट – 93.3 %