उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनयूथशिक्षासामाजिक

देहरादून वन प्रभाग के थानों रेंज में चलाया गया स्वच्छता अभियान

डोईवाला

देहरादून वन प्रभाग के थानो रेंज में वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल के नेतृत्व में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का कार्यक्रम श्री भूमिया मंदिर से सैनचौकी,एयरपोर्ट रोड तथा थानो रेंज कार्यालय से रायपुर देहरादून जाने वाली सड़कों के दोनों तरफ कूड़ा उठाने एवम साफ सफाई का कार्य किया गया उधर एवं नकरौंदा तथा गुलरघाटी में भी जोर–शोर से पर्यावरण की सफाई का अभियान चलाया गया। वनक्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि यह अभियान हर माह चलाया जाता है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारा जंगल बिल्कुल स्वच्छ एंड सुंदर नहीं हो जाता। रेंज अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि अगर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल को गंदा करते हुए पाया गया या आरक्षित वन के अंदर किसी भी अनजान व्यक्ति को पाया गया तो उसके खिलाफ अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।रेंज अधिकारी द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से भी आम जनमानस एवं समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि जंगल और जंगली जीव को सुरक्षित रखने में हमारा सहयोग प्रदान करें जिससे कि हमारे पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ एवम सुरक्षित रह सके।
वनअधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान में लगभग 2 से 2.5 टन तक कचरा और एकत्रित करके उसका समुचित जगह पर निस्तारण किया गया।सफाई अभियान में स्थानीय लोग भी बढ चढकर भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button