“देहरादून”
चंद्रवीर बिष्ट जी द्वारा लिखित गीत “चल देहरादून” यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस गीत को राज सावन और स्वीटी पंवार ने स्वर दिया है। निर्माता अशोक तिवारी और निर्देशक प्रदीप गुसाईं के निर्देशन में यह सुंदर गीत आज ही यूट्यूब पर सुर संगम प्रोडक्शन द्वारा प्रसारित किया गया है। इस गीत को संगीत राज सावन जी ने दिया है।
गीत के रचनाकार चंद्रवीर बिष्ट जी मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं। इस गढ़वाली गीत में पहाड़ की वास्तविकता को बयां किया गया है। यह गीत सुंदर एवं स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ पहाड़ की हकीकत को भी दर्शा रहा है।
सुर संगम प्रोडक्शन की पूरी टीम को शुभकामनाएं और गीत के रचनाकार चंद्रवीर बिष्ट जी को भी बार-बार शुभकामनाएं। इस गीत को अपना प्यार और आशीर्वाद देने की सुर संगम प्रोडक्शन ने दर्शकों से अपील की है। “चल देहरादून” गीत का यूट्यूब लिंक निम्नवत –




