थानो, देहरादून
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर डांडा, थानो में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला। बच्चे प्रातः काल से ही सज धज कर विद्यालय पहुंच गए थे।
मातृभूमि सेवा संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर डांडा में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। संगठन की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर डांडा के छात्र छात्राओं को मिष्ठान्न वितरित किया गया एवं लेखन सामग्री प्रदान की गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती रेखा आर्य ने ध्वजारोहण करने के पश्चात छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में श्रीमती रेखा आर्य ने सभी अभिभावकों एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारा जन्म स्वाधीन भारत में हुआ है। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती रेखा आर्य, शिक्षक श्री मनोज बिंजोला, मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री अमित कुकरेती, संगठन मंत्री श्री जगबीर सिंह नेगी, संरक्षक श्री गिरीश तिवाड़ी, संदीप नेगी, अनुज तिवाड़ी, मनीष तिवाड़ी, दुर्गा प्रसाद कोटनाला, भोजन माता एवं अभिभावक उपस्थित रहे।